आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ में एक और आर्मी अफसर शहीद
नई दिल्ली, 21 फ़रवरी 2016 : जम्मू-कश्मीर के पंपोर में आतंकवादियों के साथ 20 घंटे से भी अधिक समय से जारी मुठभेड़ एक और सैन्य अधिकारी शहीद हो गए हैं। इस मुठभेड़ में अब तक छह लोगों की जानें जा चुकी हैं। इससे पहले सेना के कैप्टन पवन कुमार, एक सैनिक और दो सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। आतंकवादियों ने शनिवार दोपहर को सीआरपीएफ के एक काफिले पर गोलीबारी की थी, जिसमें बल के दो जवान शहीद हो गए थे और एक नागरिक की मौत हो गई तथा नौ जवान घायल हो गए थे। बाद में आतंकवादी इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट’ (ईडीआई) की इमारत में छिप गए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इमारत में प्रवेश करने की कोशिश की तो वहां छिपे आतंकवादियों ने गोली चलाई, जिससे कैप्टन पवन कुमार घायल हो गए। बाद में उनकी मृत्यु हो गई। कैप्टन पवन कुमार हरियाणा के जींद से थे और उन्होंने तीन साल पहले ही सेना ज्वाइन की थी। उन्होंने हाल ही में आतंकवादियों के खिलाफ दो सफल ऑपरेशनों में भाग लिया था, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे।