डालटनगंज, 27 जुन: युनाइटेड रिलिजिएंट इनीसिएटिव (यु आार आई) के ईस्ट इंडिया जोन की स्थापना के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ड्राॅइंग प्रतियोगिता में झारखंड, पलामू की एंजेल पारिख (खुषी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। युआारआई के ईस्ट इंडिया जोन द्वारा आयोजित ड्राॅइंग एवं फाटोग्राफी प्रतियोगिता में भारत के बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के प्रतिभागी शामिल थे। ड्राॅइंग एवं फाटोग्राफी का विषय ‘सेव इनवायरमेंट‘ था। ड्राॅइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली एंजेल पारिख (खुशी) वरिष्ठ पत्रकार गोकूल बसंत की पौत्री तथा टीवी पत्रकार सह स्वंय सेवी संगठन मल्टी आार्ट एसोशिएशन के सचिव मिथिलेश कुमार की पूत्री है।
इस प्रतियोगिता में यूआरआई के इंसानियत पीस कोआपरेशन सर्कल के माध्मय से हर्ष कुमार, काजल कुमार तथा एंजेल ने ड्राइंग कम्पिटेशन में भाग लिया था। मालुम हो कि युआारआई शांति एवं सद्भाव को लेकर पूरे विश्व में काम करता है। युआारआई द्वारा जूम बेबीनार के माध्यम से 26 जून 2020 को शाम के सात बजे से साढ़े आठ बजे तक आायोजित कार्यक्रम में पलामू से तीनो प्रतिभागियों के अलावे मिथिलेश कुमार, बलराम उरांव, दीपा एवं पूनम विश्वकर्मा ने भाग लिया। इस मौके में सभी धर्मों की प्रार्थना की गई एवं नागपूरी गीत भी प्रस्तुत किये गये। पलामू में युआारआई का इंसानियत सीसी एवं मल्टी आार्ट एसोषिएशन शांति एवं सद्भाव के लिये मिलकर काम करते हैं।