उग्रवादियों ने फूंक डाले पांच वाहन
रांची , 5 मार्च 2016 : जिन पांच वाहनों को जलाया गया, उनमें चार हाइवा और एक बोलेरो शामिल है. जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात करीब दो बजे की है. घटना में शामिल उग्रवादियों की संख्या करीब 20 थी. कर्मचारियों के मुताबिक रात के करीब दो बजे करीब 20 हथियारबंद उग्रवादी कैंप में पहुंचे. उग्रवादियों ने पहले कर्मचारियों को एक जगह खड़ा कर गाली-गलौज की. 19 मजदूरों के मोबाइल फोन लूट लिये. फिर पेट्रोल छिड़क कर कैंप में खड़े पांच वाहनों में आग लगा दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद तमाड़ पुलिस कैंप में पहुंची. दिन में ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली. घटना को लेकर तमाड़ थाना में अज्ञात उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से पीएलएफआइ का एक परचा बरामद किया है. उग्रवादियों की धड़-पकड़ के लिए छापामारी अभियान शुरू किया गया है. (साभार)