लोहरदगा(झारखण्ड) : लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. सुबह से ही लोगों में वोट को लेकर उत्साह का माहौल है. चुनाव में कुल नौ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वोटों की गिनती 17 दिसंबर को होगी. उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री और एसपी कार्तिक एस ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीआइजी अरुण कुमार सिंह लोहरदगा पहुंचे़. उन्होंने एसपी कार्तिक एस से पूरी जानकारी ली़. पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के 61 मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से जोबांग और पेशरार स्थित कलस्टर तक भेजा गया है. इस क्षेत्र में 14 बूथ बनाये गये हैं. इन इलाकों में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. उपचुनाव को लेकर 300 पीठासीन पदाधिकारी, 900 मतदान पदाधिकारी, 196 महिला मतदान पदाधिकारी, 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट सह पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 45 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं. 21 वीडियो कैमरा और आठ स्टील कैमरे की व्यवस्था भी की गयी है.
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की