नई दिल्ली, 5 मार्च 2016 : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया को जमानत मिलने पर बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने खुशी जताई है। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि मैंने कन्हैया की जो बातें सुनी, उसमें कहीं भी देशद्रोह जैसी बात नहीं थी, वो काफी अच्छे से बात कर रहा था। साथ ही शत्रुघ्न ने कहा कि कन्हैया बिहार का बेटा है और बिहार मेरी कमजोरी है और मेरी ताकत भी। हालांकि इसके बाद सिन्हा ने कहा कि ऐसा मैंने बिल्कुल नहीं कहा है, जो लोग ट्वीट को नहीं समझ सके उनको लेकर कुछ नहीं बोल सकता। लोग उसकी भाषा और उसके आशय को नहीं समझ पाए हैं। ( sabhar)
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की