रांची: केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा किसानों को बीज और खाद की सुविधा दिए जाने की घोषणा खलारी कोयलांचल क्षेत्र में खोखली साबित हो रही है। खलारी प्रखंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर राय पंचायत के बमने गांव और डुंडू गांव समेत आसपास के पूरे ग्रामीण इलाके में सरकार के द्वारा मिलने वाली खाद की सुविधा नहीं पहुंच पाई है। यहां तक की बाजार में मिलने वाली खाद भी दुगने कीमत पर किसानों को खरीदना पड़ रहा है, जिसके कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के किसानों ने बताया कि कई बार ब्लॉक का चक्कर भी लगाया, लेकिन यूरिया हम गरीब किसानों को नहीं मिल पाया।
ब्लैक मार्केटिंग को बढ़ावा
किसानों को बाजार में दुगने कीमत पर यूरिया बेचा जा रहा है। जहां किसान खेत में 20 किलो यूरिया डालते थे, वहां अब मात्र 5 किलो 10 किलो यूरिया से ही काम चलाया जा रहा है। जिसके कारण धान की खेती पर इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। यदि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में किसानों को खेती कार्य पूरी तरह से बंद कर देना पड़ेगा।