केन्दुआ/ बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया 6 के नयाडीह कुसुंडा कोल डिपो समीप आज भाजपा नेता शंकर विश्वास के नेतृत्व में असंगठित मजदूरों ने की एक आवश्यक बैठक मैनुवल लोडिंग के कार्य को लेकर एकजुटता बनाये रखने को लेकर किया। बिचार विमर्श में कहा किसी भी हालत में बाहरी लोगों को कार्य नही करने देंगे सबसे पहले स्थानीय लोगो को और पुराने लोगो को मिलेगा नियोजन।
बैठक शंकर विश्वास ,मिथलेश सिंह,नवल सिंह,सूरज दास, सोनू दास फुल्की सरदार, शंकर सरदार,टार्जन सरदार,राजु,शर्मा,संजय पासवान,कारू राम,उपेंद्र राम,टुनटुन राम,सुरेंद्र राम,पप्पू धारी, शशि रंजन राम,भगवान राम,उपेंद्र राम,पंकज राम,अजय पासवान ओमप्रकाश पासवान,नारायण रविदास,रामचंद्र भुईया अवध सिंह सहित अनेको असंगठित मजदूर उपस्थित थे।