रांची, 1 अप्रैल 2016 : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक कार बनाने वाली गैरेज में गुरुवार रात भीषण आग लग गई. इस हादसे में छह कारें और एक स्कूटर जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. गैरेज के मालिक के मुताबिक इस हादसे में उसे करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. मैकेनिक बिटू शर्मा ने बताया कि उसने मालिक के कहने पर रोज तरह गुरुवार रात करीब आठ बजे गैराज बंद कर वहीं सो गया था. सारे सामान व्य वस्थित तरीके से रखे हुए थे. शुक्रवार तड़के उसे आग लगने का आभास हुआ. यह देखकर उसने आस-पास के लोगों को इक्ट्ठाे किया. इसके बाद गैराज के मालिक को फोन कर इस बारे में बताया. इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोगों का कहना है कि यह आगजनी शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है. (साभार)
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की