जल्द ही दिवाली आने वाली है, दिवाली के साथ-साथ मौसम भी बदल रहा है। आजकल के मौसम में आपको अपनी त्वचा और बालों का विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए। शहरों में रहने वाली महिलाओं को रात में अपने अंगों की सफाई जरूर करनी चाहिए। आजकल वातावरण में रासायनिक वायु प्रदूषण, गंदगी रहता है। रात में सभी प्रकार सौंदर्य प्रसाधन हटा देने चाहिए क्योंकि इनसे त्वचा में रूखापन आ जाता है। त्वचा का प्राकृतिक संतुलन भी बिगड़ जाता है, जिससे त्वचा में चकते, मुंहासे, पैदा हो जाती है।
दिवाली के समय मौसम में भी काफी बदलाव आता है, जिससे त्वचा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। वातावरण में नमी में कमी आ जाती है। त्वचा में रूखापन आना शुरू हो जाता है। इसलिए त्वचा में नमी बनाए रखना महत्वपूर्ण हो जाता है। इस मौसम में सामान्य और सूखी त्वचा को जैल के साथ दिन में दो बार साफ करना चाहिए। क्लीनजर से त्वचा को हल्के तरीके से मालिश कीजिए और विषैले एवं गंदे पदार्थों को गीले कॉटन वूल से हटा दीजिए। (sbhar)
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की