नई दिल्ली, 5 मार्च 2016 : गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने चर्चित कन्हैया प्रकरण पर बड़ा बयान दिया है। योगी ने कहा है कि जेएनयू सहित देश के किसी भी शिक्षण संस्था से किसी भी जिन्ना को पैदा नहीं होने दिया जाएगा। योगी ने कहा कि जिन्ना को पैदा होने से पहले ही दफन कर दिया जाएगा। इस दौरान योगी ने जेएनयू में चल रहे माहौल को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। योगी ने कहा, ‘अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह नहीं है कि कोई भी देश की संप्रभुता के बारे में उल-जलूल बयान दें।’ वहीं, योगी ने कहा है कि कन्हैया मसले पर जांच एजेसियां अपना काम कर रही हैं। निश्चित तौर पर देशद्रोहियों से केन्द्र सरकार कड़ाई से निपटेगी। साथ ही, योगी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अध्यक्ष के आरोपों को खारिज करते हुये ऐसे लोगों को भटकी हुई आत्मा करार दिया है। (sabhar)
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की