रिपोर्ट: बबूल शर्मा
धनबादः इन दिनों कोयलांचल में चोर सक्रिय हो गए हैं. हाल यह है कि आम लोगों को तो छोड़ें, भगवान के घर यानी मंदिर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. बीती रात चोरों ने केंदुआडीह हनुमान मंदिर की दान पेटी को निशाना बना डाला. चोर दान पेटी तोड़कर उसमें पड़े रुपये उठा ले गए. इससे लोगों में आक्रोश है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है.
मामला केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआडीह हनुमान मंदिर का है.
मंदिर में एक दान पेटी लगी हुई है, जिसमें मंदिर आने वाले श्रद्धालु दान के रूप में रुपये डालते हैं. मंदिर कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि शनिवार सुबह दान पेटी का शीशा टूटा मिला. दान पेटी मे रखे दान के रुपये गायब थे. कमेटी के अनुसार दान पेटी में करीब 7 से 8 हजार रुपये रहे होंगे.