
छात्रहित, जनहित एवं राष्ट्रहित में आज दो संगठनों द्वारा किये गए प्रयास सफल हुए। झारखण्ड अभिभावक संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दोनों संगठनों ने कुलपति, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय से भेंट कर अगस्त में प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित करने का अनुरोध किया। माननीय कुलपति का आभार कि उन्होनें छात्रों एवं अभिभावकों के चिंता को गंभीरता से लिया और प्रस्तावित परीक्षाओं को रद्द करने का तत्काल आदेश दिया।