रांची (झारखण्ड ) : झारखंड में बिजली महंगी हो गयी है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दर में आठ फीसदी की वृद्धि की है़ अलग-अलग श्रेणियों में बिजली की दर में 20 पैसे से 40 पैसे प्रति यूनिट तक का इजाफा किया गया है़ वहीं अलग-अलग श्रेणियों में फिक्स्ड चार्ज में तीन रुपये से 20 रुपये तक की वृद्धि की गयी है. अपार्टमेंट पर फिक्स्ड चार्ज में बढ़ोतरी : अपार्टमेंट में एक बल्क कनेक्शन लेने पर उसे डीएसएचटी की श्रेणी में रखा जाता है. अपार्टमेंट को अभी 75 रुपये फिक्स्ड चार्ज और 2.60 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता है. इसमें फिक्स्ड चार्ज में प्रति किलोवाट पांच रुपये की वृद्धि की गयी है. (साभार)
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की