रांची: प्रोजेक्ट भवन के दूसरे तल्ले पर स्थित पथ निर्माण विभाग को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिस एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, उसमें पथ निर्माण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग शामिल है. वहीं पर मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम का कैबिन है, जिसे सील किया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हीं के विभाग में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज निकला है. जिसके बाद से एहतियात के तौर पर प्रोजेक्ट भवन के दूसरे तल्ले को बैरिकेटिंग कर सील कर दिया गया है.यहां बता दें कि झारखंड में गुरुवार को 489 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण के 7250 केस हो गये हैं. एक्टिव केस 3927 हैं.
नये मामलों में बोकारो से 10, चतरा से 6, देवघर से 1, धनबाद से 33, पूर्वी सिंहभूम से 86, गिरिडीह से 6, गोड्डा से 2, गुमला से 4, हजारीबाग से 12, जामताड़ा से 4, कोडरमा से 32, लोहरदगा से 10, पाकुड़ से 8, पलामू से 22, रामगढ़ से 26, रांची से 198, साहेबगंज से 2, सरायकेला से 10, पश्चिमी सिंहभूम से 17 मरीज शामिल हैं.
नये आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा एक्टिव केस रांची में 758 हैं.
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की