नई दिल्ली, 5 मार्च 2016 : हाल ही में मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकी भारत की सीमा में घुस गए हैं। सूत्रों के मुताबिक ये आतंकवादी रक्षा संस्थानों, बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों, न्यूक्लियर पॉवर प्लांट, ओएनजीसी के तेल पाइप लाइन, पुलिस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को निशाना बना सकते हैं। खबरों के मुताबिक इन आतंकियों ने गुजरात की सीमा से होकर भारत में प्रवेश किया है। खुफिया अलर्ट के बाद पूरे गुजरात में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य राज्यों को भी इस बारे में जानकारी दी गई है। वहीं कच्छ के कोठेश्वर इलाके में एक संदिग्ध नाव को भी बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को भी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने 30 मीटर लंबी सुरंग खोदी थी और आतंकी कारखानों और पाइपलाइनों को निशाना बनाया जा सकता है।
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की