हैदराबाद , 4 मार्च 13 : पुजारा और मुरली विजय ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट जीत चुकी भारतीय टीम हैदराबाद में हो रहे दूसरे टेस्ट में भी काफ़ी मज़बूत स्थिति में है. टेस्ट के तीसरे दिन भारत की टीम अपनी पहली पारी में 503 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर उसे 266 रनों की बढ़त हासिल हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 237 रन बनाकर घोषित कर दी थी. हैदराबाद टेस्ट का तीसरा दिन चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया और 204 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा का ये चौथा टेस्ट शतक था. अपने करियर में उन्होंने पहला दोहरा शतक इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लगाया था. उस समय पुजारा 206 रन बनाकर नाबाद रहे थे. उनके पहले दिन के पहले विकेट के रूप में मुरली विजय आउट हुए. मुरली विजय ने भी 167 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मुरली विजय का ये दूसरा टेस्ट शतक था. पुजारा और मुरली विजय ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 370 रन जोड़े. दोनों ने सुनील गावसकर और दिलीप वेंगसकर ने 34 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. वर्ष 1978 में कोलकाता में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 344 रन बनाए थे. गावसकर ने 182 और वेंगसकर ने 157 रनों की पारी खेली थी. मुरली विजय और पुजारा के आउट होने के बाद सचिन भी जल्द ही आउट हो गए. उन्होंने सिर्फ़ सात रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी ने तबाड़तोड़ 44 रनों की पारी खेली. जबकि विराट कोहली ने 34 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्सवेल ने चार विकेट लिए. डोर्टी को तीन विकेट मिले, जबकि पैटिंसन को दो और सिडल को एक विकेट मिले.(SABHAR)
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की