मनरेगा योजना खोजो अभियान चलाएगी नरेगा वाच
डालटनगंज(झारखण्ड), 26 जून 2016: मनरेगा कानून को बेहतर क्रियान्वयन को लेकर आज विकास सहयोग केंद्र षाहपुर में झारखण्ड नरेगा वाॅच के पलामू जिला इकाई की बैठक हुई, बैठक में पलामू में चल रहे मनरेगा काम पर चर्चा हुई तथा योजना बनाओ अभियान के बाद अब योजना ढूढ़ो अभियान चलाया लायेगा।
बैठक में मनरेगा पर चर्चा करते हुए नरेगा वाॅच के राज्य सदस्य जवाहर मेहता ने कहा कि पलामू जिला में मनरेगा का क्रियान्वयन काफी खराब है और भ्रष्टाचार का बोल-बाला है। मनरेगा कानून के बेहतर क्रियान्वयन की जिम्मेवारी झारखण्ड नरेगा वाॅच के ऊपर है, ताकि मनरेगा मजदूरों के अधिकार सुनिष्चित हो सके। बैठक में चर्चा करते हुए नरेगा वाॅच के राज्य समन्वयक जेम्स हेरेंज ने कहा कि मनरेगा कानून के अंतर्गत मजदूरों के अधिकार को सुनिष्चित करने के लिए संषर्घ जरूरी है। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 1 अप्रैल 2016 से चली मनरेगा के योजनाओं को अंकेक्षण जरूरी है, क्योंकि मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर व मनरेगा के प्रचार-प्रसार सषक्त माध्यम है- सामाजिक अंकेक्षण। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सामाजिक अंकेक्षण में आये मामलों को लेकर राज्य के अधिकारियों की उपस्थिति में जनसुवाई की जायेगी। बैठक में झारखण्ड नरेगा वाॅच पलामू द्वारा प्रखण्डवार 33 सदस्यों को लेकर एक समन्वय समिति का गठन किया गया, इस समिति के संचालन के लिए तीन सदस्यों की काॅ-आॅरडिनेषन कमेटी बनायी गयी, इस कमेटी में सुनिता देवी, विश्रामपुर, उपेंद्र कुषवाहा और सत्यानंद षुक्ला को षामिल किया गया। बैठक में अवकाष प्राप्त षिक्षक महेन्द्र नाथ दूबे, रविंद्र उरांव, रेणु देवी, सुरेंद्र मेहता, सुधीर कुमार, मिथिलेष कुमार, वकील सिंह, धीरज पांडेय, विकास दुबे, लाडले हसन खान, उमेष रवि, विकास राम, नंदलाल यादव, दीपनारायण राम, मृत्युनजय कुमार मेहता, नरेष पासवान, उषा देवी, इंदल मेहता, रम्भा देवी, आरती कुमारी सहित पलामू जिला के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में झारखण्ड नरेगा वाॅच के सदस्य उपस्थि थे।
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की