नई दिल्ली, 25 मार्च 2016 : दिल्ली और मुंबई में आईएस के हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट दिल्ली और मुंबई में हमले की फिराक में है। बताया जा रहा है कि कुल सात आतंकी है, जिन्होंने नाइजीरिया में प्रशिक्षण लिया है। ये लोग इस वक्त पाकिस्तान में हैं और भारत में घुसने की फिराक में हैं। यह जानकारी नाइजीरिया के सूत्रों से मिली है। वैसे, ब्रेसल्स हमले और इस अलर्ट के बाद देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट पर जूते और बैल्ट उतरवाकर जांच की जा रही है।दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम को चाक-चौबंद कर दिया है। सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक (एसलीपीएस) के जरिये विमान में दाखिल होने से पहले यात्रियों की विस्तृत तलाशी ली जा रही है। क्षेत्र में तैनात निगरानी और गश्त दलों से अतिरिक्त चौकसी बरतने को कहा गया है ताकि कोई भी यात्री बिना तलाशी के टर्मिनल क्षेत्र में दाखिल न हो सके।
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की