रांची 21 फ़रवरी 2016 : रांची से नयी दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में उस वक्त हंगामा मच गया , जब एक बक्से से बच्चे की रोने की आवाज आयी. यात्रियों की शिकायत पर जब बक्से को खोला गया, तो उसमें से एक 12 साल की बच्ची निकली. हमारे संवाददाता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार किशोरी को बेचने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था.फिलहाल किशोरी को उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के रेलवे स्टेशन पर रखा गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि झारखंड से किशोरियों को दिल्ली लेकर बेचने की कई घटनाएं अकसर सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में यह मामला भी सामने आया है. कई बार आदिवासी लड़कियों का रेक्सयू भी किया गया है.
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की