नई दिल्ली, 29 जून 2016 : हवाई यात्रा की तर्ज पर अब रेलवे भी यात्रियों को इंश्योरेंस की सुविधा देने जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे अपने यात्रियों को 10 रुपये में 10 लाख रुपये की बीमा सुविधा देने की योजना बना रही है।
रेल सफर के दौरान अगर आप को अपनी और अपने सामान की चिंता सताती है तो जल्द ही आपको थोड़ी राहत मिल सकती है। रेलवे ने यात्री बीमा योजना के सभी नियमों को तय कर दिया है। रेलयात्रियों को 10 लाख रुपये की बीमा सुविधा पाने के लिए महज 10-20 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
सूत्रों के मुताबिक नई बीमा योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति प्रीमियम अदा कर बीमा कवर का ऑप्शन अपनाता है तो रेल दुर्घटना में मौत होने पर परिवार वालों को 10 लाख रूपये, स्थायी रूप से विकलांग हुए यात्री को 7.5 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये तक दिए जाएंगे। अब तक रेलवे अपने सुरक्षा नियमों के तहत दुर्घटना में निधन होने पर 4 लाख रुपये का बीमा देती रही है। लेकिन ये अतिरिक्त बीमा होगा और इसके लिए ई-टिकट बुकिंग करने के दौरान ही यात्रियों को बीमा विकल्प चुनना होगा। सूत्रों के मुताबिक यह योजना अगस्त महीने से शुरू की जायेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत में यह सुविधा ई-टिकट के यात्रियों को मिलेगी। पायलट प्रोजेक्ट के पूरा होने के एक साल बाद इसे काउंटर से आरक्षित टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के लिए भी शुरू किया जाएगा। रेल यात्रियों को बीमा कवर देने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों की चयन प्रक्रिया आखिरी चरण में है। रेगुलेटरी बॉडी आईआरडीए के तेहत रजिस्टर्ड ओरिएंटल इंश्योरेंस, न्यू इंडिया इंश्योरेंस समेत 20 कंपनियां इस रेस में शामिल हैं। लेकिन इन में से उन 3 कंपनियों को ही चुना जाएगा जिनका प्रीमियम सबसे कम होगा। इन तीनों कंपनियों को समान रूप से बीमा अधिकार दिया जाएगा।
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की