
इस बीच आज नीरज सिन्हा एक तरफ से रोटी बैंक यूथक्लब के सदस्यों को फेस शिल्ड देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि मैं हमेशा रोटी बैंक यूथ क्लब के साथ हूं जितना हो सकेगा उतना मेरे तरफ से सहयोग रहेगा। रोटी बैंक युथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर ने कहॉ की रोटी बैंक युथ क्लब निरंतर अपनी सेवा दे रहे और इसी तरह देते रहेंगे पूरे धनबाद वासियों का रोटी बैंक यूथ क्लब को जो सहयोग मिला है उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटी बैंक युथ क्लब के सभी सदस्य गण उपस्थित थे।