लोहरदगा (झारखण्ड) : लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में आज उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा और 66.29 फीसदी मतदान हुआ. उपायुक्त सह निर्वाचन अधिकारी मंजूनाथ भजंती ने कहा, ‘‘लोहरदगा विधानसभा सीट के लिए आज हुए उपचुनाव में 66.29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.” लोहरदगा के आजसू पार्टी विधायक कमल किशोर भगत को एक डॉक्टर पर हमले के सिलसिले में अदालत से कैद की सजा सुनाये जाने के बाद उन्हें विधानसभा सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया था और तब लोहरदगा विधानसभा सीट खाली हुई थी. इस उपचुनाव में भगत की पत्नी नीरु शांति भगत आजसू पार्टी की उम्मीदवार हैं जिनका मुकाबला झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत, पूर्व विधायक और झारखंड के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की से है. तिर्की झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. सुबह से ही लोगों में वोट को लेकर उत्साह का माहौल था. चुनाव में कुल नौ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वोटों की गिनती 17 दिसंबर को होगी. उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री और एसपी कार्तिक एस ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीआइजी अरुण कुमार सिंह लोहरदगा पहुंचे़ थे. उन्होंने एसपी कार्तिक एस से पूरी जानकारी ली़ और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की.
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की