धनबाद: कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ श्रम संगठनों की आहूत तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन बीसीसीएल का विभागीय उत्पादन पूरी तरह से ठप है.जबकि आउट सोर्सिंग का काम चालू है.गोविंदपुर क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी, एकीकृत ब्लॉक फ़ॉर गोविंदपुर व जोगिडीह कोलियरी का उत्पादन पूरी तरह से ठप है.जबकि आकाशकिनारी में संचालित ओरियंटल आउट सोर्सिंग का काम आज दूसरे दिन भी जारी रहा.वही ब्लॉक फ़ॉर में ओरियंटल ने भी आज सुबह से काम चालू कर दिया. आकश्किनारी कोलियरी में कुछ लोगो के हाजिरी बनाये जाने पर मोर्चा नेताओ में आक्रोश है.अस्पताल की सेवा भी ठप है.वही कतरास क्षेत्र के रामकनाली, केशलपुर कोलियरी का भी कम ठप है.सभी जगह में मोर्चा समर्थक डटे हुए हैं.
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की