रांची पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए PLFI के जोनल कमांडर परमेश्वर गोप उर्फ प्रेम गोप को टाटीसिलवे थाना इलाके से गिरफ्तार किया। वह वहां गुप्त रूप से रह रहा था। वही से घाघीडीह जमशेदपुर में बंद कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा और पलामू जेल में बंद हरी तिवारी से संपर्क कर कोरोबारियों से रंगदारी वसूलने की योजना बनाता था। कमांडर अपराधियों के गुर्गों की सहायता से विभिन्न थाना इलाकों में व्यवसायियों और जमीन कारोबारियों को रंगदारी मांगने की योजना बनाता था। रांची पुलिस की टेक्निक्ल टीम की सहायता और गुप्त सूचना के माध्यम से परमेश्वर गोप के रहने का गुप्त ठिकाना ढूंढने में कामयाब रही।
बिल्डर से मांगी थी 2 करोड़
सुजीत सिन्हा के गुर्गों ने पिछले दिनों रांची के प्रसिद्ध बिल्डर से 2 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी थी। 15 अगस्त को उनके दफ्तर में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गयी। हलांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने गोली चलाने वाले अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।