नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 16: जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। आतंकियों ने मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवान के शव के साथ बर्बरता की है। बताया जा रहा कि शहीद होने वाला जवान 17 सिख रेजीमेंट का है। आतंकियों के भागने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों ने कवर फायर किया। जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। भारतीय सेना ने कहा है कि इस करतूत का करारा जवाब दिया जाएगा। इस घटना के विरोध में विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को शनिवार सुबह तलब किया है। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के विरोध में भारत ने कड़ा पलटवार किया है। भारतीय सेना ने सोनावैली में पाक सैनिकों की तीन पोस्ट तबाह कर दी है। इस जवाबी हमले में 6-7 पाक सैनिकों के मारे जाने की खबर है। बीएसएफ की अब तक हुई कार्रवाई में करीब 15 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, जबकि दो दर्जन से ज्यादा घायल हैं। बीएसएफ के मुताबिक गोलीबारी में पाकिस्तान के शकरगड़, नारोवाल और चपरार इलाके में काफी तबाही हुई है। (sbhar)
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की