मुंबई : वैश्विक बजारों में भारी गिरावट के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स ने आज जहां लगभग 1200 अंक की गिरावट के साथ शुरुआत की, वहीं निफ्टी 386 अंक की गिरावट के साथ खुला. बाद में सेंसेक्स की गिरावट 1250 अंक तक पहुंच गयी. आज सुबह जापान, ताइवान सहित ज्यादातर बाजारों ने कमजोर शुरुआत की थी. मिडकैप इंडेक्स आज प्री ओपनिंग सेसन में ही 942 अंक कमजोरी पर था. एक मोटे अनुमान के अनुसार, आज बाजार खुलने के साथ ही निवेशकों के लगभग पांच लाख करोड़ रुपये डूब गये. आज बाजार खुलने के बाद कुछ सेकेंड में ही भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के पांच लाख करोड़ रुपये डूब गये. इस गिरावट पर वित्त मंत्रालय सतर्क हो गया है. भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को भी लगभग पांच लाख करोड़ रुपये डूबे थे. पिछले छह कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गयी है और निवेशकों के इन छह सत्रों में 12.50 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं. (साभार)
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की