नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 16 : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी झूठा वायदा करते हैं और ‘सेल्फी की मशीन’ बनकर रह गए हैं. राहुल ने जालौन में एक जनसभा में कहा, ‘प्रधानमंत्री तो सेल्फी की मशीन बन गए हैं. वह झूठा वायदा करने वाले प्रधानमंत्री हैं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता चुनाव के पहले दंगा कराते हैं, जिसका उदाहरण बिहार, हरियाणा, असम और महाराष्ट्र है. राहुल ने देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा का मकसद किसानों का ‘कर्ज माफ, बिल हाफ’ और किसानों को सस्ती दर पर दाल मुहैया करना बताया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि साढ़े चार साल तक अखिलेश भ्रष्ट मंत्रियों के साथ साइकिल चलाते रहे. अब अचानक भ्रष्ट मंत्रियों को साइकिल से नीचे उतारकर पुन: उन्हें क्यों बिठा रहे हैं. (sabhar)
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की