रांची, 1 अप्रैल 2016 : पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने मुठभेड़ के बाद इनामी नक्सली जोनल कमांडर राम मोहन मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी गुरुवार को राहे और अनगड़ा थाना क्षेत्र के बीच से हुई है. पुलिस ने उसके पास से अत्याधुनिक हथियार और अन्य सामान बरामद किये हैं. सरकार ने नक्सली जोनल कमांडर राम मोहन मुंडा पर 10 लाख का इनाम रखा है. उसके पिता का नाम गहन सिंह मुंडा है. वह बुंडू थाना क्षेत्र के बारूहातू का रहनेवाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसकी निशानदेही पर कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी भी कर रही है. पुलिस, सुरक्षा एजेंसी और खुफिया विभाग से जुड़े अधिकारी राम मोहन से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि राम मोहन मुंडा की गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार नक्सली कौन है, अभी इसके बारे में सत्यापन करने के साथ- साथ जानकारी एकत्र की जा रही है. (sabhar)
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की