
रांची : झारखण्ड में कोरोना मरीजों का मिलना लगातार जारी है. आज के दिन गुरुवार 25 जून को कुल 42 कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है.इनमें गिरिडीह से 08, जमशेदपुर से 06, गुमला से 05, हजारीबाग से 05, कोडरमा से 05, देवघर से 04, खूंटी से 03, रांची से 02, सिमडेगा से 02, बोकारो से 01 और पलामू से 01 मरीज शामिल हैं. इन पॉजिटिव मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 2261 हो गयी है.