रांची : आज के दिन शुक्रवार 26 जून को झारखण्ड में कुल 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इनमें गिरिडीह से 06, हजारीबाग से 05, देवघर से 03, धनबाद से 03, दुमका से 03, चतरा से 02, जमशेदपुर से 02, बोकारो से 01, गोड्डा सो 01, कोडरमा से 01, पाकुड़ से 01 और सरायकेला से 01 मरीज शामिल हैं. इन नये पॉजिटिव मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 2294 हो गयी है.
जमशेदपुर के संक्रमितो में 1 का दिल्ली तथा 1 का नोएडा का ट्रेवल हिस्ट्री है. 1 संक्रमित बारिगोड़ा तथा दूसरे व्यक्ति कदमा के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है.
गिरिडीह के संक्रमितों में शहर के 2, गांडेय के तीन और धनवार के एक व्यक्ति शामिल हैं.
धनबाद केपीएमसीएच की हड्डी रोग विभाग में भर्ती 65 वर्षीय वृद्धा कोरोना वायरस से ग्रसित पाई गई. वहीं टाटा के झरिया डिवीजन के एक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. फिलहाल वह जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती हैं। तीसरा पॉजिटिव तोपचांची का रहने वाला है. पिछले दिनों बाद दिल्ली से धनबाद लौटा है. पीएमसीएच में जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीएमसीएच में भर्ती वृद्ध महिला और तोपचाची के युवक को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल ( सेंट्रल अस्पताल) में भर्ती किया गया है.