नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 16 : इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन डबल सेंचुरी लगाने वाले इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए एक बुरी खबर है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की मैदान पर हुई एक चूक अब भारी पड़ सकती है। दरअसल, भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को चेतावनी के बावजूद पिच के बीचोंबीच (सुरक्षित क्षेत्र) दौड़ना भारी पड़ा। जडेजा को मैच फीस का 50 पर्सेंट जुर्माना भरना पड़ा और तीन डिमेरिट अंक भी उनके नाम हो गए। इसके अलावा भारत के स्कोर से पांच रन घटाकर न्यूजीलैंड को दे दिए गए। ये घटना न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान भारत की पहली पारी की है। जडेजा को दो बार अनौपचारिक और एक बार आधिकारिक चेतावनी भी दी गई थी। वह चौथी बार पिच में सुरक्षित क्षेत्र में घुसे और उसे नुकसान पहुंचाया। जडेजा ने अपनी गलती और मैच रैफरी डेविड बून द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली। इसके चलते औपचारिक सुनवाई की जरूरत ही नहीं पड़ी। (SABHAR)
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की