रांची (झारखण्ड), 13 अक्टूबर 16: मुख्यमंत्री रघुवर दास का 21 अक्तूबर से चीन, जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री इन तीनों देश में मोमेंटम झारखंड के लिए रोड शो करने वाले थे. सूत्रों ने बताया कि त्योहारों का मौसम देखते हुए इस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. बताया गया कि अक्तूबर और नवंबर में दुर्गा पूजा, मोहर्रम, दीपावली और छठ महापर्व हैं. इस दौरान सरकारी छुट्टियां भी रहती हैं. सरकार के तरफ से यह विचार किया गया कि चीन, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में रोड शो करने के लिए पुख्ता तैयारी कर जाना होगा. इसके लिए विभागों द्वारा समय की जरूरत बतायी गयी. यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने इसे फिलहाल स्थगित करने का निर्देश दिया. बताया गया कि अब दिसंबर माह में ही इन देशों में रोड शो करने की तिथि निर्धारित की जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास और अधिकारियों का दल 21 से 28 अक्तूबर तक एशियाई देशों चीन, जापान और दक्षिण कोरिया जाना था. तीनों देशों में रोड शो का आयोजन होना था. सीएम को 21 से 23 अक्तूबर तक चीन में रोड शो था. 24 व 25 अक्तूबर को दक्षिण कोरिया में कार्यक्रम था. 26 और 27 अक्तूबर को जापान के टोक्यो में रोड शो और उद्यमियों के साथ वन टू वन मीटिंग का कार्यक्रम तय किया गया था. (SABHAR)
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की