(रांची झारखण्ड) : डॉ. जगन्नाथ मिश्र को ब्लड कैंसर है सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता की ओर से कहा गया और ओस इसके इसके लिए मेदांता, गुड़गांव में उनकी कीमोथेरपी की जाती है। 15 फरवरी को कीमोथेरपी के लिए तिथि निर्धारित की गई है। इसलिए उन्हें जमानत प्रदान की जाए। जिसके बाद कोर्ट ने रिम्स से मेडिकल रिपोर्ट की मांग की है। इस दौरान कोर्ट ने कहा यह बेंच शुक्रवार को ही चारा घोटाला से संबंधित मामले की सुनवाई करती है। विशेष सुनवाई के लिए प्रार्थी मुख्य न्यायाधीश के यहां आवेदन दे सकता है। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने कोर्ट में पक्ष रखा। चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआइ कोर्ट ने डॉ. जगन्नाथ मिश्र, लालू प्रसाद सहित कई लोगों को सजा सुनाई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट ने निचली अदालत से लोअर कोर्ट रिकार्ड (एलसीआर) मंगाने का निर्देश दिया। कोर्ट ने देवघर कोषागार मामले के साथ इस मामले की सुनवाई के लिए टैग कर दिया है। इन दोनों मामलों की सुनवाई 23 फरवरी को होने की संभावना है। दरअसल लालू प्रसाद की ओर से चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। इसी के साथ लालू प्रसाद की ओर से जमानत दिए जाने का आग्रह भी किया गया। हाईकोर्ट में देवघर कोषागार से अवैध निकासी का मामला भी हाईकोर्ट में लंबित है। इस पर कोर्ट ने देवघर और चाईबासा के मामले को एक साथ सुनवाई के लिए टैग करने का निर्देश दिया है।
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की