निरसा: कोरोना संक्रमण के इस महामारी के दौर में जहां हर जगह लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है। हर तबका परेशान है। विभाग के लोग अपनी लीक से हटकर संक्रमण फैलाव को रोकने के मुहीम में जुटे हैं। वंही कोयला तस्करों के लिए यह तारीख बड़ी फायदेमंद साबित हो रही है। निरसा थाना क्षेत्र कि कई ऐसे तमाम कोयला तस्कर इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए वृहद पैमाने पर कोयला तस्करी को अंजाम देने में दिन-रात जुटे हुए हैं। जिसके विरोध में कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने बीती देर रात निरसा एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुग्मा मोड़ स्थित सुमित फ्यूल्स कोयला भट्टे में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर हो रही कोयला तस्करी का पर्दाफाश किया। छापेमारी में पुलिस को लगभग 50 टन अवैध कच्चा कोयला सहित लगभग 50 टन जलता हुआ पोड़ा कोयला बरमद किया। भट्ठे में छापेमारी के बाद मौके पर पहुंची निरसा पुलिस की गश्ती दल, ईसीएल सुरक्षाकर्मी सहित निरसा सीआईएसएफ की पूरी टीम मौके पर पहुंचकर जप्त अवैध कोयले को जेसीबी लगाकर ट्रैक्टर और डंपर पर लोड कर साइडिंग पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा संबंधित कोयला तस्करों पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की