नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सितंबर में कक्षा 10वीं-12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 के आयोजन किया जाने वाला है. लेकिन जेईई व नीट की तरह अब इस परीक्षा का भी विरोध हो रहा है. परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जिसपर आज सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट में आज सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा रद्द करने की मांग लेकर छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई की गई. अदालत ने सीबीएसई को 7 सितंबर, 2020 तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. मामले को लेकर अब अगली सुनवाई 10 सितंबर, 2020 को निर्धारित की गई है. कोर्ट ने CBSE को 7 सितंबर तक इस मामले में प्रतिक्रिया दर्ज करने के लिए कहा है. साथ ही इस मामले को 10 सितंबर तक के लिए टाल दिया है. सीबीएसई की प्रतिक्रिया मिलने के बाद कोर्ट 10 सितंबर 2020 को 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा रद्द करने के मामले पर सुनवाई करेगा. इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं मिलाकर सीबीएसई के कुल 2,37,849 स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट की श्रेणी में हैं. याचिका में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) के बीच पूरी सुरक्षा के साथ कंपार्टमेंट परीक्षाएं कराना बोर्ड के लिए असंभव होगा. वहीं, परीक्षाओं में हो रही देरी के कारण कई स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में आ जाएगा. क्योंकि ज्यादातर कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया खत्म होने वाली है.
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की