कोडरमा: कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गझंडी रोड इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित कोडरमा केमिकल फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान आज सुबह करीब 8 बजे सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इस घटना में 4 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में सभी घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया है.
डॉक्टरों के अनुसार दो मजदूर लगभग 80 फीसदी तक, तो 2 मजदूर 50 फीसदी तक जल चुके हैं. सभी की स्थिति गंभीर है. झुलसे हुए लोगों की पहचान अशोक श्रीवास्तव (40), कानपुर, अलखदेव यादव (55), नवलसाही कोडरमा, सकलदेव यादव (42) जयनगर, जितेंद्र यादव (25), जयनगर, रवि राणा (55) बच्छेडीह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर दोपहर में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह व पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ले रही है.
फैक्ट्री के प्रबंधक अमरेंद्र झा के अनुसार फैक्ट्री परिसर के बाहर काफी पुराना एक टैंकर रखा हुआ था. इसकी वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से यह दुर्घटना हुई है. घटना में घायल सभी मजदूर ठेकेदार के हैं. फैक्ट्री का कोई भी मजदूर घटना में हताहत नहीं है. उक्त फैक्ट्री में थिनर व बायोडीजल का निर्माण होता है.