रांची, 1 अप्रैल 2016 : : झाविमो से भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों को बोर्ड-निगम का अध्यक्ष बनाया जायेगा. इसको लेकर सरकार की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. झाविमो छोड़ छह विधायक भाजपा में शामिल हुए थे. इनमें विधायक नवीन जयसवाल, रणधीर सिंह, अमर बाउरी, गणेश गंझू, जानकी प्रसाद यादव व आलोक कुमार चौरसिया शामिल हैं. इनमें से पहले ही दो विधायक को मंत्री बनाया जा चुका है. रणधीर सिंह को कृषि और अमर बाउरी को भू-राजस्व विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. शेष चार विधायकों में से एक विधायक को मंत्री बनाने की तैयारी चल रही है. वहीं तीन अन्य विधायकों को बोर्ड-निगम का अध्यक्ष बनाया जायेगा. वर्षों से जमे एक बोर्ड अध्यक्ष को भी बदलने की तैयारी चल रही है. (sabhar)
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की