गुमला(झारखण्ड), 3 मई 2016 : गुमला सदर ब्लाक के जनसेवक वीरेंद्र साहु को भष्टाचार निरोधक दस्ता ने पैंतालिस सौ रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. वीरेंद्र साहु एक ग्रामीण से इंदिरा आवास की राशि देने के नाम पर राशि ले रहे थे.
मंगलवार को अचानक आयी एसीबी की टीम ने पूरी प्लानिंग के अनुसार घेराबंदी कर रखी थी. वहीं जैसे ही बीरेंद्र साहु लाभुक से राशि ले रहे थे, उसी दौरान टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोचा. टीम में एक डीएसपी व एक इस्पेक्टर सहित कई अन्य एसीबी के कर्मी मौजूद थे. एसीबी टीम ने बताया कि लाभुक ने पहले उनके रांची कार्यालय में शिकायत की. उसके बाद टीम ने छापामारी कर कारवाई की है. ज्ञात हो कि पिछले साल निगरानी ने जिला के पालकोट के बीडीओ को भी
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की