नई दिल्ली, 3 मई 2016 : मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने का समय नजदीक आते आते मंत्रियों को जनता से जुड़ने के मंत्र बताए जा रहे हैं। खास तौर पर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के गुर बताए जा रहे हैं। इसी के तहत मंत्रियों और स्टॉफ को सोशल मीडिया की ट्रेनिंग दी जाएगी। सोशल मीडिया पर सक्रिय होने और ट्वीट करने के बारे में मंत्रियों और उनके स्टाफ़ की होगी ट्रेनिंग होगी। तीन मंत्रियों को इसकी ज़िम्मेदारी दी गई है। ये मंत्री हैं, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल और जितेंद्र सिंह। पीएमओ की सोशल मीडिया टीम भी एक ट्रेनिंग दे चुकी है। ट्रेनिंग में बताया जाएगा किस तरह का ट्वीट हो, सरकारी योजना या कार्यक्रम का ट्वीट कैसे किया जाए। कौन सा रिट्वीट हो, किसको रिट्वीट करना है, किस ट्वीट का कैसे जवाब दिया जाए। मंत्रियों को बताया जाएगा कि ट्वीट पर लगातार सक्रिय कैसे रहें ताकि फ़ॉलोवर्स की संख्या बढ़ाई जा सके। (sabhar)
HOT
- सार्वजनिक मंदिर परिसर को व्यवसाय का जरिया बनाने का मासस ने किया विरोध
- हमेशा औरों की मदद करो - देव कुमार वर्मा
- फादर स्टैन स्वामी की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी का विभिन्न संगठन ने कड़ी निंदा किया साथ हीं बेशर्त रिहाई की मांग की
- भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द के लिए सूरज सम्राट किये गए अनुबंधित
- युवा महिला सशक्तिकरण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को न्याय देने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की