CORONA: मेदांता के डॉक्टर व जैप के DSP समेत 142 नये संक्रमित मिले, झारखंड में हुए 3660 केस

Ranchi: झारखंड में शनिवार को 142 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 3660 हो गये हैं.

नये मरीजों में मेदांता अस्पताल, रांची के एक डॉक्टर, एक जैप के डीएसपी भी शामिल हैं. इनहें सीसीएल अस्पताल में एडमिट किया गया है. इसके अलावा रांची के मेडिका में इलाजरत 7 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिस्का मोड़ का एक निवासी व सीआइपी कांके का एक कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

सूचना है कि सीएम हाउस के कई सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.